औरैया // कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी बनाए जाने के लिए यातायात पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है यातायात प्रभारी ने अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 28 वाहनों के चालान काटे इसके अलावा उन्होंने माइक के माध्यम से अलाउंस करके सभी को हिदायत भी दी कि वह लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सोमवार को यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ शहर के पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहे से अभियान चलाना प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौराहे पर भी अभियान चलाते हुए कई वाहनों के चालान काटे। वही ऑटो के चालान काटते हुए उन्हें सख्त हिदायत भी दी अभियान के दौरान उनकी टीम देवकली चौराहे पर पहुंची जहां पर बिना मास्क के घूम रहे बाइक चालकों को मास्क न लगाने पर चालान काट लॉकडाउन का पालन कराया पुलिस की गाड़ी को आता देख आधा शटर खोलकर अपना कार्य निपटा रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तत्काल शटर बंद कर और वहां से रफूचक्कर हो गए। यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया सोमवार को उनके व उनकी टीम द्वारा 14 बाइक, 6 ऑटो एवं चार चार पहिया वाहनों के चालान काटे गए। बताया कि इनमें से कार चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे वही लॉकडाउन में ऑटो बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे तथा बाइक चालक कोविड के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए इस दौरान यातायात की टीम के अलावा पुलिस के सिपाही एवं PRD के जवान भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know