बीडीओ रामदरश चौधरी ने कार्यालय में तैनात 13 कर्मी समय से उपस्थित न रहने पर सभी कर्मचारियों को उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थित कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। हिदायत देते हुए कहा कि अगर स्पष्टीकरण में जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो संबंधित कर्मियों की वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनुपस्थित कर्मियों के संबंध में सीडीओ को अवगत कराया है।

बीडीओ ने सुबह 10:20 बजे ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने मनरेगा सेल में तैनात एपीओ ज्ञान सिंह, लेखा सहायक लक्ष्मी नारायण बिद, सोशल आडिट कोआर्डिनेटर विमला सिंह, कंम्प्यूटर आपरेटर ऋषभ तिवारी, रामदयाल, निशांत उपाध्याय, उमाकांत, सर्वेश कुमार, ब्लाक मिशन मैनेजर कुलदीप, भूपेंद्र शुक्ला, कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक सुहेल आलम, अशोक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी इंद्रावती कार्यालय में उपस्थित न मिलने पर नाराजगी जताई। बीडीओ ने सभी कर्मियों को उपस्थिति पंजिका पर अनुपस्थित कर दिया। उर्दू अनुवादक सुहेल आलम 11 दिनों से ब्लाक कार्यालय पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि समय से कार्यालय में उपस्थित न रहने पर 13 कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है, संतोषजनक जवाब नहीं रहेगा तो वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने