बनारस और आसपास के जिलों में बुधवार और गुरुवार यानी 12 व 13 मई को ‘काल बैसाखी के असर से धूलभरी आंधी, गरज-चमक के साथ बूंदाबादी की संभावना दिख रही है। यह स्थित भोर या दोपहर में बन सकती है। हालांकि तीखी धूप के चलते वातावरण में विशेष अंतर नहीं आएगा। अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा।मंगलवार सुबह कुछ देर के लिए बादलों की आवाजाही से मौसम का मिजाज बदलता हुआ लगा लेकिन 9 बजे के बाद धूप हावी होती गई। इसके चलते सुबह वातावरण में 63 प्रतिशत नमी शाम को घटकर 39 प्रतिशत हो गई। अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बुधवार सुबह या दोपहर बूंदाबादी हो सकती है वरना धूप ही हावी रहेगी। वहीं, मौसम की वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, धूलभरी आंधी हो सकती है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने