★ जालौन की रहने वाली 11 महीने की बच्ची #सानवी ने झाँसी में कोरोना वायरस को दी मात,13 दिन में रिपोर्ट आई नेगेटिव

★ ये खबर निश्चित रूप से हम सबके अंदर एक नई ऊर्जा पैदा करेगी ,उरई दर्शन ने बच्ची के पिता से बात की तब उन्होंने पूरा मामला बता कर खुशी जाहिर की.

★ 1 मई को आई थी बच्ची पॉजिटिव :1 मई को झाँसी में जांच के उपरांत यह 11 महीने की बच्ची पॉजिटिव आयी थी ,और तब से होम आइसोलेशन में रहकर इस नन्ही बच्ची ने कोरोना को मात दी ,बहुत ही कम केस है ऐसे कि इतनी कम उम्र में  किसी में कोरोना पाया गया हो.

★ यह बच्ची मुख्य रूप से जालौन मुहल्ला बापू साहब निवासी पीयूष तिवारी और नेहा तिवारी  की बेटी है जो मिशन कंपाउंड झाँसी के हाल निवासी हैं ,1 मई को पॉजिटिव आने के बाद बच्ची होम आइसोलेशन में थी और आज 13 मई को नन्ही सी बच्ची ने कोरोना को हरा दिया है ,जिससे परिवार जन और उनके करीबी बेहद खुश एवं ईश्वर के शुक्रगुज़ार हैं.

DM Jalaun Jalaun Police IPS Dr. Yashveer Singh #oraidarshan #orai_darshan #jalaun #jhansi #orai #covid19

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने