महेशपुर इलाके में दो दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर शुक्रवार शाम एक युवक की ईंट से वार कर हत्या कर दी गई। मारपीट और पत्थरबाजी में करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को लेकर परिजन भिखारीपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां युवक आकाश की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीएचयू स्थित मोर्चरी में रखवाया।मंडुवाडीह थाने की पुलिस इस प्रकरण में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, घटना के बाद से महेशपुर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। घटनास्थल पर घंटे भर की देरी से पहुंची मंडुवाडीह पुलिस को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी रहा।लोहता थाना अंतर्गत भिटारी व मंडुवाडीह थाना अंतर्गत महेशपुर के रहने वाले कुछ युवकों का बीते बुधवार को महेशपुर स्थित खाली पड़े प्लाट पर क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी।
क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की ईंट से वार कर हत्या, मारपीट में 10 लोग घायल
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know