*105 व्यक्तियों को भेजा अस्थाई जेल, 3 दुकानों को किया सील,4 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज, जुर्माना किया गया ,25 व्यक्तियों की की कराई गई कोरोना सेंपलिंग,*
*सोना चांदी की दुकान पर शटर लगाकर चल रही थी दुकान, दुकान के अंदर मिले 8 ग्राहक,*
कुक्षी - कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार कुक्षी क्षेत्र में आईएएस एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह के निर्देशन में कार्य किए जा रहे हैं इसके साथ ही नियमों के उलंघन को लेकर भी कार्यवाही की जा रही है
आज दिनांक 7/5/2021को एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह थाना प्रभारी कमल गहलोत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश कर्मा की उपस्थिति में कुक्षी शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर सुबह 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू के पालन कराये जाने को बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही देखने को मिली
प्रशासन की सख्त कार्रवाई को लेकर कुक्षी शहर में कोरोना कर्फ्यू पालन का असर देखने को मिला बाजारों में बेवजह घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई 105 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया वही एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह ने कुक्षी शहर के गली मोहल्ले में भ्रमण किया थाना प्रभारी कमल गहलोत विजय स्तंभ चौराहे पर कार्यवाही करते दिखाई दिए
एसडीएम विवेक कुमार एवं एसडीओपी ए व्ही सिंह के गली-मोहल्लों के भ्रमण के दौरान सड़कों पर दिखाई देने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ कार्यवाही देखने को मिली वहीं कुक्षी के सुतार मोहल्ले में सोने चांदी की दुकान पर बंद शटर के अंदर 8 ग्राहक मिले जिस पर दुकान को सील किया एवं उपस्थित ग्राहकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई एवं दुकानदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया सिनेमा चौपाटी पर दो दुकानों को सील किया एवं उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कीया गया
आईएएस एसडीएम विवेक कुमार के गली मोहल्ले मैं भ्रमण के दौरान गली मोहल्ले में सुनसान नजर आए एसडीएम विवेक कुमार ने अपील करते हुए कहा सभी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू का पालन करे आप सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है
आज कुक्षी शहर को तीन झोन में बांट कर पुलिस प्रशासन नगर परिषद कृषि उपज मंडी के अमले को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया एवं कोरोना कर्फ्यू के पालन को लेकर कार्यवाही की गई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know