कोविड अस्पतालों में खाली होने वाले बेड की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को बेड की संख्या 1800 के पार हो गई और सरकारी और निजी अस्पतालों के कुल 2434 में से 1826 बेड अब भी खाली पड़े हैं। राहत की बात यह है कि इसमें 499 आईसीयू वाले बेड हैं जबकि 1327 ऑक्सीजन वाले बेड पर भी कोई मरीज नहीं भर्ती है।कुल 1826 खाली बेड में सरकारी अस्पतालों में 1033 में 680 जबकि निजी अस्पतालो में 1401 बेड में 1146 खाली है। इससे अगर मरीजों की संख्या बढ़ती भी है तो भी इलाज में कोई परेशानी नहीं होगी।उधर कोरोना का संक्रमण भी अब कम होता जा रहा है। बुधवार को सुबह 3490 सैंपल में 92 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब कुल 81265 संक्रमितों में 78385 के डिस्चार्ज, 737 की मौत के बाद 2143 एक्टिव मरीज हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने