कोविड प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित होगे. लखनऊ के केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय बनाया जा रहा है. साथ ही एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज, इंटीग्रल मेडिकल काॅलेज, मेयो मेडिकल काॅलेज तथा हिन्द मेडिकल काॅलेज को पूरी तरह डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल घोषित किया गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन को 15 मई तक के स्थगित कर दिया गया है.

सीएम ने कहा, कि मेडिकल किट में न्यूनतम एक सप्ताह की दवा जरूर रखे. दवाओं की कहीं कोई कमी नहीं चाहिए. इसके अलावा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्रतिदिन डीएम, पुलिस कप्तान और सीएमओ नियत समय पर बैठक करें. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य अभियान के रूप में संचालित किया जाए. इसके अलावा सभी जनपदों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति रखे. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारु आपूर्ति के संबंध में स्थापित कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय रहे. ऑक्सीजन उपलब्धता की दैनिक समीक्षा करें. किसी प्रकार की आवश्यकता पर शासन को अवगत कराएं.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने