TRENDING

#बिहार 10वीं बोर्ड रिजल्ट#बिहार बोर्ड रिजल्ट: रजिस्टर करें#UP पंचायत चुनाव#बंगाल चुनाव#IPL 2021#कोरोना वैक्सीन#सोना-चांदी के दाम

हिन्दी न्यूज़ » लाइफस्‍टाइल » ट्रैवल » IRCTC Tour Package : 505 रुपये में कीजिए हैदराबाद की सैर, देखिए चारमीनार और खाइए बिरयानी 



IRCTC Tour Package : 505 रुपये में कीजिए हैदराबाद की सैर, देखिए चारमीनार और खाइए बिरयानी 

    

IRCTC एक Tour Package ऑफर कर रहा है. इस पैकेज से आप केवल 505 रुपये में हैदराबाद की मशहूर जगहों को देखने का आनंद ले सकते हैं जानिए इस पैकेज की पूरी डिटेल...

Anjali Raghav Publish Date - 6:17 pm, Fri, 2 April 21


IRCTC Heritage Hyderabad One Day Tour Package

IRCTC Heritage Hyderabad One Day Tour Package


Subscribe to Notifications Subscribe to Notifications

हैदराबाद तेलंगाना राज्य की राजधानी है. इसकी स्थापना सन् 1591 में कुतुब शाही वंश के शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाही ने की थी. ये शहर मूसी नदी के किनारे पर बसा है. हैदराबाद को “पर्ल सिटी” के नाम से भी जाना जाता है. इस शहर का एक समृद्ध इतिहास है जो लगभग  400 साल पुराना है.  ये मॉडर्निटी के लिए भी मशहूर है. इसे मेट्रोपोलिटन सिटी का भी दर्जा मिला हुआ है.


हैदराबाद में पर्यटक काफी सारी चीज़ों का आनंद ले सकते हैं, जिसमें ऐतिहासिक धरोहर, लजीज खाने, खरीददारी और थ्रिल्लिंग एंटरटेनमेंट पार्क का आनंद जैसी चीजें शामिल हैं. इस शहर में वो सारी चीज़ें हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित करती हैं. हैदराबाद एक ऐसा शहर है जिसने न केवल अपनी संस्कृति आज तक संभाल कर रखी है, बल्कि ये शहर टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी आगे हैं. देश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग यहां आईटी सेक्टर में काम करने आते हैं.



इस शहर की हैदराबादी दम बिरयानी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. सर्दियों के दौरान भी इस शहर में गर्मी रहती है. स्वास्थ्य समस्या से जुझ रहे लोग भी यहां इलाज कराने दूर-दूर से आते हैं. वहीं हैदराबाद के लिए अब IRCTC एक पैकेज ऑफर कर रहा है. जानिए क्या इस पैकेज की पूरी डिटेल….


पैकेज डिटेल

पैकेज का नाम – Heritage Hyderabad One Day Tour

डेस्टिनेशन कवर – हैदराबाद शहर

ट्रेवलिंग मोड – रोड से

स्टेशन/ डिपर्चर समय – सिकंदराबाद, नामपल्ली, काचीगुडा रेलवे स्टेशन

क्लास- कंफर्ट

फ्रीक्वेंसी – प्रतिदिन (सोमवार और शुक्रवार छोड़कर)

पैकेज कॉस्ट

क्लास- कंफर्ट – व्हीकल ऑक्युपेंसी


4 से 6 प्रतिव्यक्ति खर्चा – 1170 रुपये

7 से 12 प्रतिव्यक्ति खर्चा – 1145 रुपये

13 से 22 प्रतिव्यक्ति खर्चा – 505 रुपये

टूर इटिनेररी

पहले दिन – रेलवे स्टेशन से पिक किया जाएगा (सिकंदराबाद, नामपल्ली, काचीगुडा रेलवे स्टेशन) इसके बाद Tankbund रोड से आप बिरला मंदिर, सालार जंग संग्रहालय, चौमहला पैलेस, मक्का मस्जिद, चारमीनार, गोलकोंडा फोर्ट, कुतुबशाही टॉम्ब जाएंगे, जिसके बाद आपको रेलवे स्टेशन छोड़ दिया जाएगा.


कैंसिलेशन पॉलिसी

1.   15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा.


2.   8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा.


3.   4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा.


4.    4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.


ये भी पढ़ें – नकारात्मक स्थिति में खुद को डिफेंसिव होने से रोकने के 4 कारगर उपाय, आप भी जानिए


ये भी पढ़ें- जिन देशों में ‘जेंडर बराबरी’ है, वहां अच्‍छी, गहरी नींद सोती हैं औरतें



TAGSHyderabad IRCTC Tour Package IRCTC tourism package IRCTC tourism package hyderabad

RELATED NEWSऔर पढ़ें >

img

ट्रेन की टिकट बुक करने पर यहां मिलता है कैशबैक, जानिए कैसे करनी होगी बुकिंग?

काम की बात

10 HOURS AGO

img

IRCTC के हॉस्पिटैलिटी सुपरवाइजर्स का नहीं हो रहा कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल, इस सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर मांगी मदद

देश

1 DAY AGO

 

img

IRCTC Tour Package : 505 रुपये में कीजिए हैदराबाद की शेर


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने