आईपीएल 2021 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रोमांच का तड़का भी बढ़ता जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार रात ऐसा ही एक हाई वॉल्टेज मुकाबला देखने को मिला। जहां मैच का फैसला आखिरी गेंद में हुआ। मुकाबले में भले ही पंजाब ने राजस्थान को चार रन से मात दी हो पर राजस्थान की हार की चर्चा काफी ज्यादा है।
मैच में राजस्थान के नवनियुक्त कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्ला थमाया। कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 91 रन की पारी खेली। वहीं दीपक हुड्डा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया, उनके बल्ले से भी 28 गेंदों में धमाकेदार 64 रन निकले। 222 रन के विशाल लक्ष्य का राजस्थान ने डटकर सामना किया।
खराब शुरुआत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि जीत के मुहाने तक ले गए, लेकिन बदकिस्मती से आखिरी बॉल पर राजस्थान मैच नहीं जीत सका। कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर मे राजस्थान को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और सामने गेंदबाज थे अर्शदीप।

संजू सैमसन के क्रीज पर मौजूद होने पर यह लक्ष्य संभव नजर आ रहा था। आखिरी दो गेंदों में राजस्थान को 5 रन की दरकार थी। संजू ने 5वीं बॉल पर मिल रहे सिंगल को नहीं लिया। आखिरी गेंद पर संजू ने छक्का मार कर टीम को जिताने की कोशिश की पर वे बाउंड्री पर हुड्डा को कैच थमा बैठे। 

सवाल यह उठता है कि क्या मैच का फैसला कुछ और हो सकता था अगर सैमसन ने सिंगल लेकर क्रिस मॉरिस पर भरोसा जताया होता। 2021 के ऑक्शन में मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। राजस्थान ने उन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा था। मॉरिस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाले संजू भले ही टीम को जीत न दिला पाए, लेकिन फैस का दिल जरूर जीत लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने