सार

  • मुंबई इंडियंस की सीजन की पहली जीत
  • सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा 
  • राहुल चाहर ने चार विकेट चटकाए
  • क्रुणाल पांड्या की किफायती 
  • मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेपॉक में खेले गए मुकाबले में रोहित और उनकी टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत अपने नाम की। कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने गेंदबाजों के दम पर एक शानदार जीत हासिल की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 10 रन से बाजी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही मुंबई ने इस सीजन की अपनी पहली जीत भी हासिल की।

  • बात करें मैच की तो कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ जब 10 रन के स्कोर पर ही क्विंटन डीकॉक आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव (56) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रोहित (43) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मुंबई का मध्यक्रम पूरी तरह से ढह गया और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वहीं कोलकाता के स्पिनर्स द्वारा शुरुआत में बनाए गए दबाव का फायदा आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल को मिला। रसेल ने अपने दो ओवर में 15 रन देकर मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट किया और उन्हें 152 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने