चेन्नई सुपरकिंग्स की गिनती आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम में होती है। सर्वाधिक आठ फाइनल खेलने वाले इस दल से चौथे खिताब की उम्मीद होगी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में टीम पिछले सीजन का दर्द भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उतरेगी। उसका पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
11 सीजन में 10 प्लेऑफ, 8 फाइनल, तीन टाइटल जीत चुकी चेन्नई का प्रदर्शन पिछले साल बेहद निराशाजनक रहा था। टीम नीचे से दूसरे यानी सातवें पायदान पर थी। धोनी का बल्ला भी खामोश ही रहा था। 14 मैच में 25 की औसत और 116.27 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 200 रन ही बनाए थे। यह धोनी के आईपीएल इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन भी था।
सीएसके का मजबूत पक्ष उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों का होना है जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम की नैया पार लगाते रहे हैं। धोनी का प्रेरणादायी नेतृत्व टीम का एक अन्य सकारात्मक पहलू है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के ये रिकॉर्ड्स धोनी तोड़ सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know