• बल्लेबाजी को उतरी चेन्नई के लिए ओपनर फाफ के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (64) ने भी उपयोगी योगदान दिया
  • डू प्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए  
  • फाफ और ऋतुराज ने पहले विकेट पर 115 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की
  • कमिंस-रसेल के प्रयास नाकाफी
    लक्ष्य का पीछा करते समय कोलकाता ने 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक ने 81 रन की साझेदारी की। रसेल ने 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के लगाए। कार्तिक ने 24 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। उसके बाद कमिंस ने मोर्चा संभाल लिया और 23 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा कर दिखाया।   सैम कुरेन के 16वें ओवर में तो उन्होंने चार छक्के और एक चौके सहित 30 रन बटोरे। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कमिंस ने बाउंड्री लगाने पर ज्यादा जोर दिया। नौ विकेट गिर गए थे अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे लेकिन पहली गेंद  पर प्रसिद्ध कृष्णा के रनआउट होते चेन्नई के खाते में जीत दर्ज हो गई। 
  • फाफ-गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी 
    इससे पहले निमंत्रण पाकर बल्लेबाजी को उतरी चेन्नई के लिए ओपनर फाफ के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (64) ने भी उपयोगी योगदान दिया। डू प्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए।  फाफ और ऋतुराज ने पहले विकेट पर 115 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत की।  ऋतुराज ने 42 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए थे। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने 13वें ओवर में कमिंस के हाथों कैच कराया। मोइन अली ने 12 गेंदों की पारी में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए। वह सुनील नारायण की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। चौथे क्रम पर उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आठ गेंदों में 17 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। पारी के अंतिम दो ओवरों में चेन्नई ने 33 रन बनाए जिसमें डू प्लेसिस ने तीन चौके और दो छक्के  लगाए थे। पारी की अंतिम गेंद पर रविंद्र जडेजा ने कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ा। 

    संक्षिप्त स्कोर 
    चेन्नई सुपरकिंग्स : तीन विकेट पर 220 रन 
    (फाफ डू प्लेसिस 95*, गायकवाड़ 64, मोइन 25, वरुण 1/27, आंद्रे रसेल 1/27)
    कोलकाता नाइटराइडर्स : 202 रन (19.1 ओवर)
    (आंद्रे रसेल 54, पैट कमिंस 66*, दिनेश कार्तिक 40, दीपक चाहर 4/29, लुंगी नगिदी 3/28)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने