उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. लोगों को कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के लिए सरकार अलर्ट हो गई है. इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जगह-जगह अस्थाई जेल बनेंगी. अब बंदियों को सीधे जेल भेजने की बजाए इन अस्थाई जेलों में रखा जाएगा. डीजी जेल ने प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को पत्र भेजकर ये निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा जेलों में कोरोना टीकाकरण जारी रखने का आदेश भी दिया है. बताते चलें कि बीते साल कोरोना के वक्त भी कई जिलों में टेंपरेरी जेल बनाई गई थीं. उस वक्त ए बंदियों को 14 दिन तक इन अस्थाई जेलों में रखा जाता था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें जिला कारागार या केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया जाता था. अब एक बार फिर जब पूरे देश के साथ यूपी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, सरकार ने अस्थाई जेलों को दोबारा बनाने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा यह भी आदेश दिया गया है कि बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें तत्काल आइसोलेट कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know