उमरी से मजीठ  मार्ग गड्ढों में तब्दील

 उमरी जालौन काफी वर्षों पूर्व उमरी से मजीठ पक्का डामरीकरण किया गया था इसके बाद रखरखाव  ना होने के कारण यह मार्ग गड्ढों में बुरी तरह तब्दील हो गया है जिससे  वाहन तो क्या पैदल भी निकलने वालों को दिन में भी तारे नजर आते हैं क्योंकि यहां पर सड़क नाम की कोई चीज नहीं दिखाई देती है चारों तरफ गड्ढे एवं उखड़ी गिट्टी पड़ी हुई है लिहाजा अजय कुमार सिंह  भदोरिया,  हरेंद्र सिंह,  पवन कुमार  तिवारी,  रामसेवक उपाध्याय,   देवेंद्र कुमार,  भानु राठौर,  आनंद दादा,  आदि ने जनहित में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि इस मार्ग का तुरंत डामरीकरण कराया जाए ताकि दर्जनों गांव के निकलने वाले लोगों को सुविधा हो सके साथ ही सरकार के गड्ढे मुक्त सड़कों का वायदा भी पूरा हो सके।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने