मथुरा || श्री ब्रज सेवा समिति टीवी सेंटरियम का निरीक्षण करते समय वहां पर उपस्थित श्री विजय कुमार झा सीनियर मैनेजर अकाउंट एवं जय वीर सिंह सीनियर मैनेजर एडमिन एवं कर्नल एस के अग्रवाल महाप्रबंधक जी द्वारा बताया गया कि यहां पर मरीजों के लिए 6 माह पहले एक कैंटीन की व्यवस्था की गई जिसमें प्रातः काल का नाश्ता एवं ₹25 में दोपहर का भोजन जिसमें दो सब्जी, सलाद, अचार, गुड, 6 चपाती दी जाती है एवं सुबह-सुबह की स्वच्छ व्हाई यू मरीजों को मिले इसके लिए हरे भरे पेड़ पौधे एवं हरे भरे गार्डन की व्यवस्था भी की गई है पीने के लिए जगह जगह पर फिल्टर पानी की व्यवस्थाएं हैं एवं रात्रि में सोने के लिए स्वच्छ साफ-सुथरे विस्तर एवं कपड़ों की समस्त व्यवस्थाएं हैं यहां पर टीवी के इलाज के अतिरिक्त मरीज को और कोई बीमारी होती है तो इस हॉस्पिटल की दूसरी शाखा जिसका नाम श्री ब्रज हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर मैं समस्त तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है |
मथुरा : वृंदावन में स्थित श्री ब्रज सेवा समिति टीवी सेनेटोरियम का निरीक्षण किया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know