योगी सरकार में पत्रकार नहीं है सुरक्षित, अंबेडकर नगर में गुंडों के साथ मिलकर बोला छायाकार पर हमला
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 8 अप्रैल 2021। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सत्ता संभालते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा किया हो लेकिन यूपी में हो रही ताबड़तोड़ दुःसाहसिक घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालात ये हो गए हैं कि यूपी में कानून के रखवाले वर्दीधारी तो दूर चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं। अंबेडकर नगर जनपद में पत्रकारिता दिनोंदिन मुश्किल बनती जा रही है जैसे-जैसे समाज में अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार और अपराध बढ़ रहा है, पत्रकारों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दरअसल, मीडिया और पत्रकारों पर हमला वही करते हैं या करवाते हैं जो इन बुराइयों में डूबे हुए हैं ऐसे लोग दोहरा चरित्र जीते हैं।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मनबढ़ व दबंग किस्म के लोगों के खिलाफ छायाकार से मारपीट कर लूट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक सम्मानित समाचार पत्र के छायाकार रवि पटेल अपने सहयोगी के साथ बुधवार की शाम में पटेल नगर स्थित कृषि भवन में पास गया था जहां मनबढ़ व दबंग छवि वाले लाखन यादव व अनिरुद्ध मिश्रा छायाकार पर हमलावर हो गए और जेब से जबरन एक हज़ार रुपया निकाल लिया तथा विरोध करने पर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए तो मनबढ़ व दबंग दोनों लोग भाग निकले लेकिन उनकी बिना नंबर की बाइक स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर पुलिस को दी गई। बहरहाल एक सम्मानित समाचार पत्र के छायाकार पर जानलेवा हमला कर मारपीट करते हुए लूट करने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री तो कर लिया है लेकिन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पत्रकारों का आक्रोश बढ़ सकता है।",
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know