बलरामपुर। जिले के नौ स्थानों पर स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थलों को सुरक्षा संसाधनों से लैस किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना कराई जाएगी। मतपेटिकाएं रखने वाले सभी स्ट्रांग रूम भी सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे। यहां पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराई जा रही हैं।
ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य सीटों पर लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के वोटों की एक साथ काउंटिंग कराने का इंतजाम किया जा रहा है। दो मई को मतगणना शुरू होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के सभी नौ ब्लॉकों के मतगणना स्थलों पर सभी इंतजाम कराए जा रहे हैं।
तीसरे चरण में 26 अप्रैल को जिले के सभी नौ ब्लॉकों में 2524 मतदेय स्थलों से वोटिंग कराकर कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सभी मतपेटिकाएं रखी जाएगी। दो मई को एक साथ मतगणना शुरू होगी। सदर ब्लॉक की 116 ग्राम पंचायतों के 382 मतदेय स्थलों से मतपेटिकाओं को एमपीपी इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।
हरैया सतघरवा ब्लॉक के 110 ग्राम पंचायतों के 322 मतदेय स्थलों से आने वाली सभी मतपेटिकाओं को श्रीराम छत्तरसिंह महाविद्यालय केरवनिया के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know