वाराणसी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और सख्ती कर दी गई है। बुधवार से शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने, यहां से दूसरी जगह या दूसरी जगह से यहां संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुल नौ सील प्वाइंट बना दिये गये हैं। आवश्यक कार्य, आवश्यक सेवाओं के लिए ही प्रवेश दिया जाएगा। ट्रेनों और विमान यात्रियों को आने की छूट होगी, लेकिन इनके साथ आने वाले लोगों को छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया गया है। 

गाजीपुर रोड पर लेढ़ूपुर बार्डर, चंदौली रोड पर पड़ाव-सूजाबाद सीमा, आजमगढ़ रोड पर रिंग-रोड अंडरपास, मिर्जापुर रोड पर भीटी चौकी, चंदौली बार्डर रोड पर पररिया सीमा, जौनपुर रोड पर भेल कंपनी की सीमा, प्रयागराज रोड पर पीएसी भुल्लनपुर गेट तक, अखरी रोड पर कनवा तिराहा बार्डर और डाफी रोड पर पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई है। 

इनको मिलेगी छूट
विमान और ट्रेन यात्रियों को टिकट दिखाने पर, इनके साथ अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दूध, फल, सब्जी, दवाएं, अनाज, शवदाह आदि आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए भी आवश्यक कागजात दिखाने होंगे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने