औरैया // 13 अप्रैल को हुए पहले दिन के नामांकन के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है 15 अप्रैल को होने वाले नामांकन के पहले बुधवार को ब्लाक और जिला मुख्यालय पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं नामांकन कराने के पहले कोविड जांच कराना अनिवार्य है आज यानि गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे इसके अलावा जनपद के सातों विकासखंडों में बीडीसी और ग्राम प्रधान के नामांकन होंगे 13 अप्रैल को पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 175 नामांकन किए गए थे जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाकों में नामांकन करने पहुंचे 83 दावेदारों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है बुधवार को पूरे दिन ब्लाक और जिला मुख्यालय को सैनिटाइज किए जाने का काम किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन के नामांकन को लेकर जिला मुख्यालय के नामांकन कक्ष और ब्लाक परिसर में सैनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं बगैर मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को नामांकन नहीं करने दिया जाएगा इसके अलावा कोरोना जांच होनी अनिवार्य है उन्होंने सभी से मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किए जाने की अपील की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know