डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थलों व स्ट्रांगरूम का निरीक्षण
मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का भी लिया जायज़ा

बहराइच 01 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड विशेश्वरगंज, पयागपुर एवं चित्तौरा क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
विकास खण्ड पयागपुर मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ए.डी.ओ. पंचायत विनोद कुमार अवस्थी को प्रतिकूल प्रतिविष्ट प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। ब्लाक पयागपुर क्षेत्र की मतगणना एवं स्ट्रांगरूम के लिए निर्धारित स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति पयागपुर का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। ब्लाक मुख्यालय विशेश्वरगंज के निरीक्षण के दौरान अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. आर.के. राम को निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग से नामांकन स्थल तक बैरीकेटिंग इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण करा लें। इसी प्रकार श्री कुमार ब्लाक मुख्यालय चित्तौरा का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
इसके अलावा जिलाधिकारी श्री कुमार ने ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत मतदान केन्द्र कन्छर, पयागपुर के मतदान केन्द्र झालातरहर तथा ब्लाक चित्तौरा के तजदान केन्द्र बेरिया का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं तथा मतदान केन्द्र के आने-जाने वाले रास्तों इत्यादि का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। मतदान केन्द्र कन्छर के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने बाउण्ड्रीवाल को ऊॅचा कराये जाने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि मतदान के समय मतदाताओं को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।  
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी व पयागपुर नरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग मोहन चन्द शर्मा, पर्यवेक्षणीय अधिकारी डी.आई.ओ.एस. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय व अधि.अभि. लो.नि.वि. खण्ड-1 ए.के. वर्मा, बी.डी.ओ. विशेश्वरगंज अमित कुमार मिश्रा, पयागपुर की श्वेता मिश्रा, चित्तौरा के सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने