कुक्षी - कुक्षी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है वही आज तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं phe विभाग के एसडीओ बीआर उइके ने कुक्षी तहसील के टांडा में भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने बाजारों का निरीक्षण किया इस दौरान बेवजह घूम रहे व्यक्तियों को घर में रहने की समझाइश दी वही बाजार में एक दुकान खुली रहने पर उसे सील किया
तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं एसडीओ phe भी आर उइके ने टांडा में सभी क्षेत्रवासियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर घरों में रहने की अपील की इसके साथ ही आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं सभी व्यक्ति मास्क लगाकर ही निकले
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know