अयोध्या..
जिले में कोरोना वैक्सीन का संकट गहराया...
कोरोना के बढ़ते हुए केस के कारण कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग वैक्सीन के लिए वैक्सीन सेन्टर पहुंच रहे हैं | जिले के महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव व मुबारकगंज में वैक्सीनेशन सेन्टर पर ताला लगा हुआ है | जब कि पिछले दो तीन दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरेबाजार में कोरोना की वैक्सीन वैक्सीनेशन सेन्टर पर नहीं आई है और कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन सेन्टर पर लगीं रहतीं है कि शायद उनकी बारी आवे और वे कोरोना वैक्सीन लगवा सके | जिले में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति बराबर नहीं होने के कारण वैक्सीन का संकट दिनों दिन गहरा रहा है |
अभी तक जिले में कुल 83797 लोगों को वैक्सीन लग चुकीं है | इनमें से कुछ को प्रथम व द्वितीय डोज़ की भी वैक्सीन लग चुकीं है| मौजूदा समय में जिले में दो वैक्सीन लगाई जा रहीं हैं, इसमें एक कोवैक्सीन है और दूसरी कोविड़शील्ड है |------*अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know