वाहन की टक्कर से युवक की दु:खुद मौत जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास पंचर ठीक करा रहे युवक को पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम अमखेडा निवासी रामकिशोर पुत्र मुलु याज्ञिक उम्र 42 वर्ष अपने घर से मारुति वैन से जालौन जा रहे थे। तभी उसकी गाड़ी कब टायर पंचर हो गया तभी उसने ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास एक पंचर की दुकान पर पंचर ठीक कराने लगा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से चार पहिया वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना देख राहगीर दौड़ पड़े तभी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तथा गाड़ी को लाकर कोतवाली में खड़ा किया।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know