उतरौला(बलरामपुर)
कोतवाली उतरौला के ग्राम महुआ धनी में तीन लड़के नदी में डूबे। गहरे पानी मे डूबे लड़कों की तलाश जारी है।
ग्राम महुआ धनी के 7 बच्चे राप्ती नदी के पास शाम करीब 4:30 बजे बकरी चराने गए थे। जो राप्ती नदी में नहाने लगे। 12 वर्षीय गुदुन पुत्र नूर अहमद, 9 वर्षीय इरफान पुत्र समसुल्लाह उर्फ आदिल एवं 9 वर्षीय मुस्तफा रजा उर्फ छोटू पुत्र कौसर अली तीनों लड़कों के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए जिनका अभी तक कोई पता नही चल सका है। 
साथ में नहा रहे चार अन्य लड़कों ने तीनों लड़कों को डूबता देख बाहर आकर घर वालों एवं ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम उतरौला डॉ नगेंद्र नाथ यादव सीओ राधा रमण सिंह प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह तहसीलदार रोहित मौर्य हल्का लेखपाल ने ग्रामीणों की मदद से बच्चों का तलाश करा रही है। खबर लिखे जाने तक डूबे बच्चों का पता नहीं चल सका। 
घटना की जानकारी होते ही शाम लगभग 7:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र भी पहुंचे।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने