अंबेडकर नगर
 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन जहां लोगों को समझाइश दे रहा है वहीं सख्ती दिखाने में भी पीछे नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर सैमुअल पौल के निर्देश पर मास्क के उपयोग की चेकिंग के लिए प्रशासन सडको पर उतर आया है। कोविड-19 अभी तक खत्म नही हुआ और प्रतिदिन और तेज रफ्तार में फैल रहा है। वर्तमान स्थिति में जिले के हालात संतोषजनक हैं और हालात बेहतर बनाए रखने के लिए ही नगर के प्रमुख चौराहे और सड़कों पर पुलिस प्रशासन उतर आई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहजादपुर की सड़कों पर सुबह से ही कस्बा चौकी शहजादपुर की पुलिस गजेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम मुस्तैदी से कोरोना नियमों का पालन करवाने में लगी हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुद जनपद की सड़कों पर निकल इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं और विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है।अपील की जा रही है कि सभी लोग मास्क पहन कर निकले, खुद भी मास्क पहन कर निकले और दूसरों को मास्क को भी पहनने बोले। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंबेडकर नगर पुलिस द्वारा आम लोगों से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की जा रही है।कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए अभियान को और तेज किया जाएगा। इस अभियान में आरक्षी नरसिंह यादव शिवम अखिलेश यादव अमितेश शिवकुमार आरती संजू आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने