औरैया // जिला प्रशासन की ओर से सड़कों के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटवाने और उन्हें अन्य जगह शिफ्ट कराने का अभियान जारी है इसी कड़ी में प्रशासन ने बुधवार देर रात जालौन रोड स्थित पुरानी मजार के साथ पांच मंदिर ढहा दिए मजार ढहाए जाने की सूचना न देने का आरोप लगाते हुए सुबह होते लोगों ने जालौन रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया मौके पर पहुंचे अफसरों के समझाने के बाद लोग शांत हुए इस दौरान दो घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात विलराया पनवाड़ी मार्ग जालौन रोड पर सड़क किनारे बनी मजार, जेसिस चौराहे, दिबियापुर रोड, कानपुर रोड के पांच मंदिर गिरा दिए मजार तोड़े जाने की खबर पर खानपुर के लोग एकत्र होने लगे सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सुबह आठ बजे बिलराया पनवाड़ी मार्ग जाम कर दिया। जाम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की खबर मिलते ही अपर जिला मजिस्ट्रेट रेखा एस. चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल, एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार सदर राजकुमार चौधरी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए लोगों को शांत कराया लोग बिना जानकारी दिए कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे थे हंगामे और जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई दो घंटे तक लोग जाम में परेशान रहे देवस्थलों को हटाने के विरोध में गुरुवार शाम को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने शहीद पार्क में बैठक की और फिर दिबियापुर मार्ग पर जाम लगाकर आक्रोश जताया बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि देवस्थलों को हटाए जाने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी और तानाशाही देखने को मिल रही है प्रशासन मंदिरों को हटाने के साथ ही देव मूर्तियों को कहीं और स्थापित कराने की व्यवस्था करें शहीद पार्क से निकले लोग दिबियापुर रोड पर पहुंचे और जाम लगा दिया मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने