आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रशासन उनसे जबरन हॉस्टल खाली कराने का प्रयास कर रहा है। छात्रों का कहना है कि अधिकतर छात्र लौट चुके हैं, अब वही छात्र हॉस्टल में हैं जो या तो दूरदराज के हैं अथवा जिनके घर पर इंटरनेट की सुविधा ऐसी नहीं कि वे ऑनलाइन कक्षाएं निर्बाध रूप से कर सकें। छात्रों का कहना है कि आईआईटी के नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि जो छात्र खुद से जाना चाहते है, वह जा सकते है लेकिन बाकी बचे छात्रों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि उनके हॉस्टल की लाइट और नेट कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि आईआईटी के कुछ छात्र कोरोना पॉजिटिव आए है, लेकिन उनका इलाज कराने के बजाए आईआईटी प्रशासन ने उन्हें जबरन घर भेज दिया।
छात्रों ने लगाया जबरन हॉस्टल खाली कराने का आरोप
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know