डीएम ने किया रोडवेज़ बस स्टैण्ड का निरीक्षण
बहराइच - जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने रोडवेज़ बस स्टैण्ड बहराइच का औचक निरीक्षण कर निर्देश दिया कि निर्धारित सीट क्षमता के साथ ही बसों का संचालन किया जाय। किसी भी स्थिति में, स्टैन्डिंग सवारियों के साथ बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी। संचालन के दौरान चालक/परिचालक को माॅस्क, ग्लब्स का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। बसों के यात्रियों को भी माॅस्क/फेसकवर पहनना अनिवार्य होगा।
श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सभी बसों का नियमित सैनिटाइजेशन किया जाय तथा बसों में बैठने से पूर्व स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाय। बस स्टेशन अथवा बस स्टेशन के निकट के स्थान पर 108 एम्बुलेंस की सेवा की उपलब्धता इस प्रकार सुनिश्चित की जाय कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रयोग किया जा सके।
जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ रोडवेज़ का निरीक्षण कर बसों के संचालन के लिए की गयी व्यवस्थाओं को पूरी सघनता के साथ जायज़ा लिया। यहाॅ पर उन्होंने रोडवेज भवन, टिकट विन्डों तथा स्कैनिंग के लिए निर्धारित एरिया का निरीक्षण करते हुए ए.आर.एम. को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के अनुसार की गयी व्यवस्थाओं को बनाये रखा जाय।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, ए.आर.एम. मोहम्मद इरफान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, डी.डी.ई.एच.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know