NCR News:कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद भी मेट्रो में नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। मेट्रो के अंदर अभी भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी जारी है। बसों में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रियों को सफर के निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है जबकि मेट्रो में बढ़ती अनदेखी से हालात और भी बिगड़ने का खतरा मंडराने लगा है। हैरत की बात यह है कि नियमों की अनदेखी करने वालों पर मेट्रो में जुर्माना भी किया जा रहा है जबकि बस यात्रियों पर कार्रवाई न होने के बावजूद नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है।मजेंटा लाइन पर पालम स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम दिखी, क्योंकि दो स्टेशनों के बाद ही जनकपुरी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर इस लाइन की मेट्रो का आखिरी स्टेशन है। आगे ब्लू लाइन की मेट्रो में यात्रियों की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक थी और कुछ लोगों को बैठने के लिए सीट भी नहीं मिल सकी। इस दौरान साइड की दो सीट पर दो दो यात्री सफर करते दिखे, तो बात करते हुए कुुछ लोगों के मास्क भी चेहरे से हट गए। बीच-बीच में सुरक्षा कर्मी भी यात्रियों पर नजर रख रहे थे। नियमों के पालन और अनदेखी का सिलसिला राजीव चौक तक चलता रहा। हैरत की बात यह है कि इस दौरान कार्रवाई के लिए कोई भी टीम नहीं पहुंची।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know