उतरौला (बलरामपुर) स्थानीय विकास खंड में इमिलिया बनघुसरा में ग्राम प्रधान पद पर एकल नामांकन के कारण यहां निर्विरोध मनोनयन तय माना जा रहा है। इसी तरह कटरा क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट पर एकल नामांकन हुआ है। बासूपुर क्षेत्र पंचायत सीट से एक नामांकन पत्र खारिज किया जा रहा है।
यहां वार्ड संख्या गलत भरा गया था। उक्त जानकारी आर ओ एम पी सिंह ने दी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know