गोंडा-विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत करूआपारा में विगत 3 सालों से हो रहे वालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद रखने के लिए व उनकी प्रतिभा को देखते हुए विगत 6 माह पूर्व प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात प्रतियोगी छात्र अभिषेक कुमार ओझा ने रामलीला ग्राउंड में हो रहे वालीबॉल प्रतियोगिता टीम के खिलाड़ियों को वालीबाल व जाल सप्रेम भेंट करते हुए कहा की खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए व उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सवारने के लिए हमारे अंदर शुरू से ही लालसा थी बचपन से लेकर आज तक मैं भी इसी ग्राम पंचायत के मैदान में खेल कूद कर इस मुकाम पर पहुंचा हूं अतः बच्चों को व खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मैं दिन-रात वह कार्य करूंगा जिससे हमारे ग्राम पंचायत के छात्र पढ़ लिख कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए उच्च स्तर तक पहुंच सके, टीम के अध्यक्ष मनोज कुमार ओझा ने बताया कि हालाकि भारत में खेल को सराहा जाता है और देखते ही देखते खेल से जुडी सभी चीज़ें इस मुल्क में इज्ज़त कमाने लगती हैं वॉलीबॉल का खेल भी भारत के कई राज्यों में खेला जाता है और अपनी पहचान बनाए हुए हैं
भारत इस खेल के माध्यम से कभी भी ओलंपिक गेम्स में प्रवेश करने में सफल नहीं हुआ है लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर ज़रूर कुछ महारत हासिल हुई हैं जिसकी ललक करुआपारा रामलीला ग्राउंड में हो रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिख रही है, इस ग्राम पंचायत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई ग्राम पंचायत के खिलाड़ी अपने दमखम के साथ भाग लेते हैं व खेल जीतकर पुरस्कृत किए जाते हैं कार्यक्रम के इस मौके पर विवेक कुमार ओझा,मनीष कुमार पांडे,रजनीश मिश्रा,रितेश पांडे, राहुल ओझा, संजीव ओझा, विकास मिश्रा,सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know