NCR News:दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के साढ़े तीन हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या ढाई हजार के पार कर गई है। दक्षिण दिल्ली में ही कॉन्टेन्मेंट जोन्स की संख्या 2300 से अधिक हो गई है।दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार कोरोना की मौजूदा लहर अपर क्लास को ज्यादा प्रभावित कर रही है। दक्षिणी दिल्ली में ज्यादा केंटोनमेंट जोन्स दिल्ली में कॉन्टेन्मेंट जोन्स की संख्या 2300 को पार कर गई है।सबसे ज्यादा कॉन्टेन्मेंट जोन दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाकों में हैं। इसे लेकर जैन ने कहा कि ऐसा ट्रेंड देखने में आ रहा है कि जो अपर क्लास या अपर मिडिल क्लास वाले लोग हैं, उनमें ज्यादा कोरोना संक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसका कोई कारण कहना मुश्किल है, लेकिन लोगों से बातचीत के आधार पर यह समझ आया है कि जितने भी घनी आबादी वाले एरिया है या स्लम हैं, उनमें पहले और दूसरे फेज में ही काफी ज्यादा कोरोना फैल चुका है।जैन ने टेस्टिंग को लेकर कहा कि कल 87,505 टेस्ट किए गए और यह आंकड़ा किसी भी राज्य के औसत से 5 गुना ज्यादा है। विशेषज्ञों के हिसाब से अधिकतम 40 से 50 हजार टेस्टिंग प्रतिदिन होनी चाहिए, लेकिन हम उसकी दोगुनी टेस्टिंग कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली में ज्यादा कंटोनमेंट जोन को लेकर जैन ने कहा कि करोना पर काबू के लिए टेस्टिंग के साथ ट्रेसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know