अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकासखण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत /-
रामनगर पूर्वी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के समर्थित प्रत्याशी अजय गौतम एडेवोकेट ग्राम सभा बिमावल निवासी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण पंचायत चुनाव में जुटे व दिखा रहे हैं। अपनी लगातार सक्रियता डोर टू डोर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए कर रहे हैं सघन जनसंपर्क ।इसी क्रम में आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अन्तर्गत माडरमऊ बाजार में हुआ भव्य रुप से सपा कार्यालय का मुख्य अतिथि सांसद पूर्व विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त ने फिता काट कर किया उद्घाटन समारोह। आपको बता दें कि.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पूर्व विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त रहे l कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण का आभार व्यक्त किया व इनकी सक्रियता को देखते हुए उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से बहुत सराहना किया व पंचायत चुनाव को जिताने के संबंध में कार्यालय का उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि ने लोगों को अपने उपदेश के माध्यम से तमाम टिप्स दिए व सभी से अपील करते हुए कहा कि इसी पंचायत चुनाव में ही तय होगा उम्मीदवार का नाम। मिशन 2022 को फतह करने के लिए आलापुर के सभी जिम्मेदार साथी पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसका परिणाम और बेहतर रहे जिससे 2022 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके वहां पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। व वहां पर मौजूद तमाम पदाधिकारी गण ने मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने के लिए तन मन से पार्टी के हित में कार्य करेंगे और 2022 में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे वही समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी रामनगर पूर्वी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के समर्थित प्रत्याशी अजय गौतम.एडवोकेट ने कहा कि सपा पार्टी में रहा हूं रहूँगा और निर्देशन का पूरा पालन किया करुंगा और आगे भी करूंगा और सभी के आशीर्वाद से पंचायत चुनाव फतह करके क्षेत्र का चौमुखी विकास करूंगा और सपा का कारवा आगे बढ़ाऊँगा। इस मौके पर सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव बिधानसभा अध्यक्ष भीम लाल कन्नौजिया सपा
पार्टी के वरिष्ठ नेता,
राहुल दत्त यशवर्धन राजेंद्र प्रसाद वर्मा उर्फ कल्लू वर्मा गया लाल यादव रामजी यादव रामस्वरूप मौर्य आशाराम त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामअचल मौर्य लुटाई दुबे राजपति यादव गंगा प्रसाद प्रजापति राम बूझ गौतम गंगाराम यादव प्रबंधक रामजी निषाद सुनील मिश्र संजीव यादव उमाकांत यादव विष्णु देव गौतम प्रेम प्रकाश राम सुरेश संजय गौतम शिव प्रसाद चौहान लाल बिहारी यादव रामानंद रणविजय यादव रमेश चंद गौतम परमानंद यादव पवन उपाध्याय अवनीश पुष्कर बुद्धिराम जैसवारा राममूरत मास्टर सूर्यनाथ गौतम देवमणि यादव राहुल कन्नौजिया दीवान चंद यादव प्रेम प्रकाश उपाध्याय मेवालाल गौतम दयाराम कन्नौजिया कृष्ण कुमार रमेश चंद बांकेलाल गौतम रामराज गौतम रोहित सहित तमाम सपा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know