थाना प्रभारी ने निकाला फ्लैगमार्च  
 शराब के ठेकों का किया निरीक्षण।

  रामपुरा-जालौन, धारा 144 लगते ही थाना प्रभारी जेपी पाल ने नगर में देशी व विदेशी शराब के ठेकों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने शराब की बोतल पर बने बार कोड से शराब की अलग अलग बोतलों को जांचा जिसमे उन्होंने शराब बिक्रेतायो को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि नकली शराब व मिलावटी शराब बिल्कुल भी न बेची जाये और शराब को मूल्य से अधिक दामों पर न बेचा जाए।थाना प्रभारी जे पी पाल ने सख्त निर्देश दिये है कि ठेकों के अगल -बगल कोई भी शराब न पिये और ठेकेदारो को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शराबी ठेके के पास शराब का शेवन करे तो तुरंत थाने में सूचना दे।बताते चले विगत दिनों पहले नकली शराब से उरई में कुछ लोगो की मौत हो गयी थी जिससे शासन व प्रसासन भी चौक गया था। थाना प्रभारी ने सरकार की मंशानुसार सही व शुद्ध माल बेचे व इसी क्रम में उन्होंने धारा 144 के बारे में लोगो को जागरूक किया ।आज फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी जे पी पाल,उपनिरीक्षक हीरा सिंह, उपनिरीक्षक अनिल द्विवेदी,हेड कांस्टेबल ब्रजेन्द्र सिंह भदौरिया,हरेंद्र सिंह ,पवन कुमार यादब ,रोहित कुमार व महिला कांस्टेबल शिखा एवं भावना आदि शामिल रही।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने