*क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता*। मिहींपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय मिहींपुरवा पर हो रहे नामांकन के दौरान लगाई गई बैरिकेडिंग पर जमा भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जिसके मद्देनजर अमर उजाला के मोतीपुर संवाददाता दुर्गेश कुमार वर्मा ने कवरेज करते हुए हुए भीड़ का फोटो खींचा जिस पर नाराज होकर क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला ने अमर उजाला संवाददाता से अभद्रता पूर्वक पेश आये तथा लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला ने पूछा कि आप कौन हैं। जिस पर पत्रकार ने कहा हम अमर उजाला के पत्रकार हैं। हमारे ब्यूरो चीफ महोदय का आदेश है कि आज हो रहे नामांकन की फोटो एवं शाम तक पर्चे दाखिल होने की संख्या सभी लोग भेजें। जिसकी रिपोर्टिंग के लिए कवरेज करने आए हैं। जिस पर उन्होंने हमसे पत्रकार की आईडी मांगा जिस पर पत्रकार ने कहा कि हमें अभी आईडी नहीं मिली है। हम अपने अमर उजाला कार्यालय बहराइच के प्रभारी एवं आदरणीय ब्यूरो चीफ श्री प्रभंजन शुक्ला जी से बात करवा दे रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा हम किसी से बात नहीं करते हैं। हमें आईडी लाकर दिखाइए। फिर फोटो खींचिए और कवरेज करिए। अमर उजाला के पत्रकार से जबरदस्ती मोबाइल खींच कर क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला ने जी फोटो व वीडियो डिलीट कर दी। मौके पर दैनिक जागरण संवाददाता गिरीश त्रिपाठी ,अमर भारती के तहसील संवाददाता नागेश पटवा, तथा एटीवी चैनल के आर०डी० कुशवाहाभी मौजूद थे।अब देखना यह है कि प्रशासन इस भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ क्या कार्यवाही करती हैं।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know