दुनिया की कोई भी चिकित्सा पद्धति हो उसमें कोविड का उपचार लक्षण के आधार पर किया जा रहा है। ऐसे में आयुर्वेदिक संस्थानों में विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद की लाक्षणिक चिकित्सा पद्धति से सफलता पाई गई है।
यह कहना बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग के अध्यक्ष प्रो. आनंद चौधरी का है। प्रो. चौधरी ने कहा कि आयुर्वेदीय चिकित्सा शास्त्र में कोविड की लाक्षणिक चिकित्सा करने की प्रचुर एवं प्रभावी संभावना है I चरक संहिता ,सुश्रुत संहिता एवं अष्टांग ह्रदय आदि ग्रंथो में वर्णित सभी औषधियां कोविड की लाक्षणिक चिकित्सा के लिए प्रयोग में लाई जा सकती हैं I इन औषधियों में प्रमुख रूप से स्वर्ण भस्म का योग, स्वर्ण मालिनी बसंत, अभ्रक भस्म, प्रवाल भस्म के अनेक योग, त्रैलोक्य चिंतामणी रस, जय मंगल रस, त्रिभुवन कीर्ति रस, लक्ष्मी विलास रस आदि अनेकानेक योग रस रत्ना समुच्चय,रस तरंगिनी एवं रसामृत आदि रस शास्त्रीय चिकित्सकीय ग्रंथो में अत्यंत ही सम्यक रूप में वर्णित है I
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know