भगवतीगंज नगर में जगह-जगह लोगों ने निशान यात्रा में सभी लोगों को पानी कोल्डिंग मीठा, फल बाटे
निशान शोभायात्रा में लगे बालाजी के जयकारे
जनपद बलरामपुर भगवतीगंज में बाला जी परिवार की ओर से निशान शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने मेहंदीपुर बालाजी महाराज के जयकारे लगाए भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर झूमे शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष व बूढ़े शामिल हुए रविवार को भगवतीगंज स्थित चंद्र प्रकाश राइस मिल से निकलकर भगवती गंज नगर के प्रमुख मार्गो से होते चंद प्रकाश राइस मिल पर संपन्न हुआ शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते महिला पुरुष बच्चे नजर आए अबीर व गुलाल उड़ाकर लोगों ने होली खेली निशान लेकर शामिल महिलाएं व पुरुष बालिकाएं बच्चों ने मेहंदीपुर बालाजी के जयकारे लगा रहे थे जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 5 अप्रैल 2021 दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे श्री अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया जाएगा एवं 6 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को शाम 6:00 बजे छप्पन भोग व विशाल भंडारा प्रभु की इच्छा तक चलेगा व,6 अप्रैल दिन मंगलवार को विशाल जागरण पार्टी शाम को 7:00 बजे किया जाएगा,जिसमें बाहर से आए हुए भजन गायक सूफी रिजु राज फैजाबाद,,भजन गायिका आशी मिश्रा गोरखपुर भजन गायिका रुचि किक॑र कानपुर व बाहर से मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी का स्टेज व सजावट अशु दरबार प्रयागराज सूरज महाकाल इंटरनेशनल झांकी ग्रुप लखनऊ, के साथ नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें निशान शोभायात्रा में,अरविंद शर्मा गुरु जी मेहंदीपुर धाम,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,चंद प्रकाश अग्रवाल,सूरज अग्रवाल,पंडित जय नारायण शर्मा,अनु चौरसिया,सोनू गुप्ता,अनूप गुप्ता विनोद गुप्ता,लकी गुप्ता कमलापुरी सुनील गुप्ता,शरद गुप्ता,संजय मिश्रा सभासद,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाज सेवी बलरामपुर चैयरमेन प्रतिनिधि शाबान अली,लल्लन चौरसिया पवन शर्मा,शिवम गुप्ता,रवि कसौधन बद्री साहू अभिषेक गुप्ता,पिंकू गुप्ता रवि गुप्ता राहुल,विशाल नेपाल गुप्ता,रोहित गुप्ता,माधव गुप्ता राज कुमार गुप्ता,सुशील गुप्ता,मनोज चौरसिया,आदि काफी संख्या में लोग निशान यात्रा के जुलूस में शामिल हुए,बाला जी कमेटी के सदस्यों ने बताया कि,नगर वासियों व आस पास के सहयोग से मेहंदीपुर बाला जी का कार्यक्रम विशाल भंडारा,विशाल जागरण किया जाएगा,भगवतीगंज नगर में जगह-जगह लोगों ने निशान यात्रा में सभी लोगों को पानी कोल्डिंग मीठा,सभी भक्तों को पिलाया।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know