शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से देवरिया अर्जुन निवासी चंद्रमणि का पांच बीघा खेत में खड़ा गेहूं खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरता है।
खंभे से एक व्यक्ति को नलकूप का कनेक्शन दिया गया है। शनिवार सुबह ट्यूबवेल के कनेक्शन का तार ढीला होने के कारण स्पार्क करने लगा। स्पार्किंग से निकली चिंगारी खेत में गिर गई।
ग्रामीणों ने प्रयास शेष खेत के फसल को जलने से बचा लिया। एसडीओ पीएस श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की सूचना मिली है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know