वालेंट्रीयर्स द्वारा जिले में कोविड के संक्रमण से जागरूकता का कार्य जारी
धार 22 अप्रेल 2021/ म.प्र.जन अभियान परिषद अंतर्गत विकासखण्ड तिरला के ग्राम अड़वी एवं हजरतपुर में कोरोना हेतु जागरूकता हेतु रोड लेखन का कार्य करके एक अनोखा प्रयास किया गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम के कोरोना वालेंटीयर के सहयोग से दोनो ग्राम के मुख्य मार्ग पर लोगो को जागरूक करने हेतु स्लोगन लिखे गये। जिसमें विशेष रूप से लिखा गया है, कि कोई भी ग्राम में बिना मास्क के प्रवेश निषेध है। एक दीवार लेखन के साथ ही राहगिरो की कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता के लिए एक अभिनय पहल है। ऐसा ही कार्य ग्राम बाकानेर के वालेंटीयर तथा सीएमसीएलडीपी छात्रो के सहयोग से ग्राम के प्रवेश बिन्दु पर जागरूकता के स्लोगन लिखे गये है। विकासखण्ड बदनावर के गाजनोद के रास्ते मे, अमोदिया फाटे पर सब्जी की दुकान की सुरक्षा नहीं थी। उस दौरान वालेंट्रीयर्स द्वारा वहां जाकर आगे रस्सी बंधवाई ताकि सब्जी खरीदने वाले सब्जी को ना हाथ लगाए और सब्जी खरीदें। ग्राम में घर-घर जाकर मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया। बाहर अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर निकले इस हेतु जागरूक किया गया। विकासखण्ड कुक्षी में वालेंटीयर द्वारा छोटे बच्चो को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम आली में वालेटीयर द्वारा महिलाओं को मास्क पहनने एवं सेनीटाईजर का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। विकाखण्ड मनावर के ग्राम जाजमखेड़ी मे कोरोना वालेंटियर द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम के मुख्य मार्ग संक्रमित क्षेत्रों मैं सेनिटाइजर के कार्य करवाया गया व स्वयं सेनिटाइजर छिड़काव में सहयोग कर कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know