थाना को0 उतरौला बलरामपुर ने जिलाबदर अपराधी को किया गिरफ्तार
*हिस्ट्रीशीटर जिला बदर अपराधी गिरफ्तार* 

पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर *श्री हेमन्त कुटियाल* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.04.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक *श्री अरविन्द कुमार मिश्र* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला *श्री पंकज कुमार सिंह* के नेतृत्व में थाना को0 उतरौला के निरीक्षक अपराध *श्री मो0 यासीन खां* एवं *उ0नि0 श्री रामनारायन* टीम द्वारा जिला बदर *अभियुक्त अहमद सई उर्फ मोहम्मद सई* जो गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर हो चुका है जिसे जनपद के बाहर निवास करना चाहिए था । अभियुक्त अहमद सई उर्फ मोहम्मद सई आदेश का उल्लंघन करके बिना अनुमति के वाहन संख्या UP 47 W 7884 XUV के साथ जनपद बलरामपुर की सीमा में घूमता हुआ पाये जाने के कारण अन्तर्गत धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । 

*अभियुक्त का विवरण*
अहमद सई उर्फ मोहम्मद सई पुत्र झाऊ निवासी ग्राम मझौवा पकड़ी बाजार थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर उम्र करीब 56 वर्ष । 

*बरामदगी*
XUV वाहन संख्या UP 47 W 7884 

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 71/1994 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर । 
2. मु0अ0सं0 232/1994 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
3. मु0अ0सं0 246/1995 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
4. मु0अ0सं0 164/1996 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
5. मु0अ0सं0 39/1997 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
6. मु0अ0सं0 15/2001 धारा 110 CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
7. मु0अ0सं0 529/2001 धारा 419/420 भा0द0वि0 व 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
8. मु0अ0सं0 166/1999 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
9. मु0अ0सं0 332/1999 धारा 110 CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
10. 705/2001 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
11. 542/2005 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
12. 684/2007 धारा 5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11/30 पशु क्रूरता अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
13. मु0अ0सं0 39/2009 धारा 110 CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
14. मु0अ0सं0 282/2009 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
15. मु0अ0सं0 568/2011 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
16. मु0अ0सं0 1044/2015 धारा 110 CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
17. मु0अ0सं0 266/2016 धारा 452, 323, 504 भा0द0वि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
18. मु0अ0सं0 1129/2017 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. निरीक्षक अपराध श्री मो0 यासीन खां 
2. उ0नि0 श्री रामनारायन
3. उ0नि0 श्री शमशाद अली
4. हे0कां0 राजेन्द्र कुमार 
5. कां0 विपिन कुमार 
6. कां0 रामबरन 

      असगर अली
उतरौला बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने