पैगम्बर साहब के खिलाफ टिप्पड़ी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन।

उतरौला (बलरामपुर) इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले यति नरसिंगांनन्द सरस्वती के खिलाफ स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरु समेत अमन पसंद लोगों में भारी आक्रोश जताते हुए पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहगानंद सरस्वती के खिलाफ सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि तीन अप्रैल को प्रेस वार्ता के दौरान यति नरसिंगानंद सरस्वती द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब
पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। ऐसे आपत्तिजनक बयान देकर देश की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया है। ऐसे कार्य देश के संविधान एवं हिंदू-मुस्लिम सौहार्द के विपरीत है। यह एक साजिश के तहत दिया गया बयान है। जिससे देश और समाज में सांप्रदायिक उन्माद फैलने का खतरा है। इस आपत्तिजनक बयान की पुरजोर मजम्मत किया जाता है। और ऐसे दुष्ट एवं पापी यति नरसिंगानंद सरस्वती पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की गलती दोबारा ना करें। 
इस दौरान मौलाना कौशर अली, वारिस अली, कमरुद्दीन, अख्तर रजा, आसिफ ,आस मोहम्मद, कायम अली, मोहम्मद शरफुद्दीन बरकाती, मोहिबुल्लाह, कुर्बान रजा, तौसीफ रजा, गुलाम जिलानी, उबैदुल्लाह, महबूब अली, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद निजामुद्दीन, अब्दुल मुस्तफा समेत दर्जनों उलमाए कराम मौजूद रहे।


उत्रोला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने