बांदा। कड़ी चौकसी और सीसी कैमरों की निगहबानी से फिलहाल बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की बैरक समेत पूरे जेल परिसर में सन्नाटा और खामोशी का माहौल चौथा दिन बरकरार रहा। उधर, परिजनों समेत अन्य मुलाकातियों की सुरागरसी में खुफिया एजेंसियां लगातार जुटी //

बाहुबली विधायक के सहयोगियों की भी खोजबीन जारी है। उधर, जेल में शनिवार को जेल में एक कोरोना मरीज पाए जाने की खबर मिलने पर सभी बंदी और स्टाफ में हड़कंप के हालात रहे। बंदियों से दूर रहने के बाद भी बाहुबली विधायक को संक्रमण का खतरा सताता रहा। शुक्रवार को गले में खराश आदि होने पर मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से चेकअप और इलाज को कहा था। इस पर जेल अधिकारियों ने जिला अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार को बुलाकर चेकअप कराया। पता चला है कि शुगर बढ़ने से गले में तकलीफ बढ़ी।
डाक्टर ने मुख्तार को दवाएं लिखीं। जेल अस्पताल से यह दवाएं उपलब्ध कराई गईं। उधर, विधायक के मददगारों या परिजनों के जेल में मिलाई करने की चल रही चर्चाओं और अफवाहों पर खुफिया एजेंसियां पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। जेल गेट पर जबरदस्त पुलिस पहरा है। यहां तक कि जेल के बाहर बनी पुलिस चौकी तक में जरूरत पड़ने पर लोग पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहे। शहर व सीमावर्ती गांवों में भी नए लोगों के आकर रुकने-टिकने और किरायेदारों की टोह ली जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने