प्रेस विज्ञप्ति 
बहराइच पुलिस 
मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहराइच                                                                                               दिनांकः- 07-04-2021
          विवरण-  आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह के निर्देशन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुंवर ज्ञानञ्जय सिह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान / कार्यवाही का विवरणः- 

1- अवैध अस्त्र/शस्त्र के विरुद्ध की गई कार्यवाही – अवैध अस्त्र / शस्त्र के विरुद्ध की गई कार्यवाही में कल दिनांक 06.04.2021 को जनपद के सभी थानों पर मिलाकर 08 चाकू बरामद की गई ।
2- अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाहीः- सभी थानों पर कल कुल मिलाकर 325 लीटर अवैध शराब बरामदगी के साथ 15 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है व 02 भट्ठियों को नष्ट किया गया है ।
3- धारा 107/116/151 के अन्तर्गत की गई कार्यवाहीः- सभी थानों पर 42 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है एवं 81 प्रकरणो में कुल 870 व्यक्तियों को 107/116 के अंतर्गत पाबंद किया गया है ।
4- गैगेस्टर अधिनियम में की गई कार्यवाहीः- गैगेस्टर एक्ट के तहत कुल 04 रिपोर्ट प्रेषित की गई है व 67 के विरूद्ध 110 जी के तहत कार्यवाही की गई है ।
5- वांछित अपराधियों के विरूद्ध की गई गिरफ्तारीः- वांछित अपराधियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही में कुल 06 अपराधियो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है ।
6- वाहन चेकिंग के तहत जनपद के सभी थानों पर कुल मिलाकर 138 वाहनों से 1,98,500/- रुपये आनलाईन चालान किया गया  व 01 वाहन को सीज किया गया है ।
7- जमानत निरस्तीकरणः- कुल 94 अभियुक्तो के जमानत निरस्तीकरण हेतु चिन्हित किया गया है ।



           सोशल मीडिया सेल,
             जनपद-बहराइ

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने