*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*


एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की प्रेसवार्ता

अयोध्या।
पुलिस की बड़ी कार्यवाही।थाना गोसाईगंज दफ़रपुर त्रिलोकपुर गाँव मे जहरीली शराब पीने से 2 की मौत मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार।गिरफ्तार आरोपियों में दावत देने वाला निवर्तमान ग्राम प्रधान राज नाथ भी।निवर्तमान ग्राम प्रधान राजनाथ वर्मा के घर हुई थी मांस व शराब की दावत।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली के उपलक्ष्य में हुई थी दावत।गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 79 शीशी अवैध अपमिश्रित शराब।एक कार भी बरामद। गिरफ्तार लोगो मे शराब कारोबारी कोटेदार भी गिरफ्तार।चुनाव में वोट के खातिर कोरोना काल मे भी 100 लोगो को सामूहिक दावत का किया गया था इंतजाम।एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने रखा आरोपियों को।होली के दिन रखा गया था दावत जिसमे देशी शराब व मांस परोसा गया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने