मथुरा || मथुरा में बृज यातायात एंव पर्यावरण जनजागरूकता रजि समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा होली मिलन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से श्री गिर्राज महाराज लाँ कालेज गौवर्धन रोड़ मथुरा में मनाया गया , जिसमें सर्वप्रथम गणेश व सरस्वती वन्दना के साथ पं.लक्ष्मीकान्त शास्त्री ने शुभारम्भ किया ! उसके पश्चात मुख्य अतिथि बहिन प्रतिभा शर्मा एडवोकेट व ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पार्षद श्वेता शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित द्धारा गणेश जी के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को आरम्भ किया गया ! राधाकृष्ण के पावन स्वरूपों में आराधना भारद्धाज व श्रुति भारद्धाज ने नृत्य करके शोभा को बढाया व भागवताचार्य लक्ष्मीकांत शास्त्री जी ने मधुर होली भजन सुनाकर सभी को आनन्द की अनुभूति करायी कार्यक्रम में फूलों की होली विशेष रही इसमें सभी अतिथियों ने झूम कर एक दूसरे को बधाई दी युवा महिला महानगर अध्यक्ष पूजा सिसोदिया , युवा उपाध्यक्ष अंशुल बंसल ने सभी आगुन्तको का पटुका व तस्वीर देकर सम्मान किया , कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश के मुख्य महासचिव मनीष दयाल के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती सरोज गोला , मुकेश शर्मा , श्रीमती जमुना शर्मा , श्याम  शर्मा , आशीष शर्मा , राजनारायण गौड़ , सुरेश चंद गुप्ता ,अर्जुन पन्डित , शिवम अग्निहोत्री , चन्द्रकान्त पान्डेय , बृजेश शर्मा , सत्यदेव शर्मा , हरवीर चोधरी , चन्द्रमोहन दीक्षित , डिम्पल गोयल हेमन्त वर्मा , सचिन वर्मा ,ओजस्वनी शर्मा , संगीता सारस्वत , राधारानी , अंजू अग्रवाल ,गंगा प्रजापति, ललित बंसल सुरेश श्रीमती उषा शर्मा, पंकज ,अंकित अग्रवाल, कुलदीप शास्त्री,पुनीत , ललित अग्रवाल नीतू सिंह शीतल सिंह अंजली सिंह अभिषेक सैनी शशांक अग्रवाल मोहिनी अग्रवाल हेमंत अग्रवाल प्रदीप शर्मा,ब्रष्भान गोस्वामी, तपेश चौधरी राजेश गुप्ता रमाकांत दुबे वा बहुत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें !
उसके बाद राधाकृष्ण के साथ फूलौ की होली व आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया !                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने