मथुरा || बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला  खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन आर एस डी पब्लिक स्कूल गाँव नगला माना पर अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से दिनाँक 7 अप्रैल 2021 को प्रातः 9 बजे से किया गया जिसमें ग्रामीण महिला खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे कबड्डी , गोला फेंक , लम्बी कूद, कुश्ती आदि खेलकूद कराये गए जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में डीएसपी यूपी पुलिस श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी , राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता प्रमुख समाजसेविका बड़ी बहन लष्मी गौतम जी वृंदावन , बड़ी बहन महानगर मंत्री भाजपा नीरू सक्सेना जी , बीजेपी पार्षद नगर निगम मथुरा बड़ी बहन रश्मि शर्मा जी , बीजेपी पार्षद नगर निगम मथुरा बड़ी बहन रेनू राज पाठक जी , बीजेपी पार्षद नगर निगम मथुरा बड़ी बहन स्वेता शर्मा जी , अखिल भारतीय हिन्दू महासभा महिला जिलाध्यक्ष बड़ी बहन छाया गौतम जी , बीजेपी वरिष्ठ नेता रामजी लाल जी , बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष श्री विवेक चौधरी जी , बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष श्री संजय लवानिया जी , बीजेपी मंडल अध्य्क्ष श्री गुड्डा पाठक जी , बीजेपी युवा नेता भानु शर्मा जी आदि रहे सभी अतिथियों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए महिला खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया सभी मुख्यअथियो का स्वागत पगड़ी , पटुका , तस्वीर ,व माला भेंट खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान व स्कूल चेयरमैन ठाकुर राजकुमार जी ने किया कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रिंसिपल श्री बनवारी लाल ने किया निर्णायक की भूमिका गौरव कोच , महेंद्र सिंह कोच ने निभाई  इस अवसर पर ननगो , पदम् सिंह प्रिंसिपल , दलवीर सिंह यादव , मुकेश कुमार यादव , वीरेंद्र सिंह यादव , श्रीमती ब्रजेश रानी , कुमारी पूनम सिंह , तुसार श्रीवास्तव , प्रिया कुमारी , कुमारी दिव्या सिंह ,भगत जी , महाराज सिंह जी , रमन पहलवान जी , रवीं पहलवान , महेंद्र मास्टर जी , परशुराम पहलवान , कान्हा पहलवान , विश्णु पहलवान, जयभगवान पहलवान , अंकित पहलवान आदि उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने