अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट ब्लॉक जहांगीरगंज अंतर्गत कादीपुर फरीदपुर से युवा समाजसेवी एवं लोकप्रिय। आपको बता दें कि विनय सिंह पत्नी रम्भा सिंह प्रधान पद की उम्मीदवार हैं लोकप्रिय व सरल स्वभाव के धनी विनय सिंह को गांव में जन समर्थन मिल रहा है ।इस ग्राम सभा से और कई प्रधान पद के प्रत्याशी माया प्रसाद, कोदई सिंह, सुनील गौतम, डब्लू सिंह कला सिंह उर्फ मुरलीधर सिंह, दलसिंगार यादव और श्याम बिहारी प्रजापति प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिन-ब-दिन लड़ाई रोचक बनती जा रही है सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं ।ग्राम कादीपुर, फरीदपुर मे दलित एवं छत्रिय वोटरों की संख्या अधिक है इस ग्राम सभा की महिला सीट आरक्षित है। इस ग्राम सभा में गोड़िया, तेली, मुस्लिम नट, धोबी, कहार कुम्हार और जातियों के वोटों की संख्या है। वोटरों को रिझाने में सभी प्रधान पद प्रत्याशी लगे हुए हैं देखना है। किस के माथे पर विजय का सेहरा जनता बांधती है।
कादीपुर फरीदपुर से युवा समाजसेवी विनय सिंह पत्नी रम्भा सिंह प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रही हैं
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know