किसान यूनियन की मासिक पंचायत सम्पन्न
किसानो ने एस. डी. एम. को 6 सूत्रीय मांगो का सौपा ज्ञापन
कालपी (जालौन)
कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर कालपी मे भारतीय किसान यूनियन कालपी की मासिक पंचायत प्रगतिशील कृषक श्याम बाबू पाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।इस दौरान किसानो ने विभिन्न समस्याओ को उठाते हुये 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा गया।
मासिक पंचायत को सम्वोधित करते हुये संगठन के अध्यक्ष राजू सिंह मल्थुआ ने कहा कि सरकारी उपेक्षाओ के चलते किसानो को तमाम प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगो को लेकर किसान चुप नहीं बैठेंगे उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा कृषि क़ानून के विरोध मे चल रहे आंदोलन मे हिस्सा लेने के लिये तहसील स्तर के संगठन के पदाधिकारी दिल्ली पहुंचेंगे।इसके उपरांत यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील परिसर पहुंचकर एस. डी. एम. कौशल कुमार को ज्ञापन सौपते हुये अवगत कराया है कि ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल का संकट बढ़ता जा रहा है उन्होंने ख़राब हैंड पम्पो को सुधारने की मांग की। कदौरा एवं महेवा ब्लॉक के किसानो की उपज का गेंहू, दलहन तथा तिलहन की समर्थन मूल्य पर शत प्रतिशत खरीददारी की जाये। ग्रामीण क्षेत्रो मे तालाब तथा पोखरों को भरवा कर पशुओ के लिये पानी उपलब्ध कराया जाये। विद्युत आपूर्ति की गड़बड़ी को खत्म कराया जाये। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत सभी किसानो के खाते धनराशि पहुंचाई जाये। इस मौके पर ब्रजेश सिंह राजपूत, डॉ ब्रजेन्द्र सिंह निरंजन, सुरेश चौहान, जीतू सतहरजू, चंद्र पाल गुर्जर, अजय पाल, नरेंद्र सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know