*लापरवाही : यहां तो पूरे अस्पताल में घूमते रहते संभावित कोरोना संक्रमित*
गोंडा। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। हर रोज सैकड़ों संक्रमितों के मिलने के साथ ही एक-दो मौत भी हो रही है। ऐसे में लोग कोरोना का लक्षण दिखते ही जांच करा लेना चाहते हैं। लेकिन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते न ही मरीज पूरे दिन अस्पताल में भटकता रहता है, बल्कि कई अन्य दूसरे मरीजों के भी संपर्क में आकर उन्हें संक्रमित कर दे रहे हैं।
संभावित कोरोना मरीज को अन्य मरीजों के साथ ही लाइन में लगकर पर्चा कटवाना पड़ता है। जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है। वहीं संभावित कोरोना मरीजों को भीड़ में बुलाकर कोरोना किट बांटी जाती है। जिला अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर की कमी बताई जा रही है।
गोंडा से राघव राम तिवारी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know